ससुराल जाने निकला युवक, दो दिन बाद नदी से मिली लाश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :मंडला, मृतक की पत्नी ने पुलिस में की शिकायत, ग्रामीणों और SDERF की रेस्क्यू टीम ने मिलाकर युवक का शव नदी से निकाला।एक युवक अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला लेकिन ससुराल नहीं पहुंच पाया। आज युवक का शव नदी से निकाला गया है। बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन पहले नदी में बह गया था और उसकी पत्नी ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज ग्रामीणों और SDERF की रेस्क्यू टीम ने मिलाकर युवक का शव नदी से निकाला।
यह मामला मंडला जिला के मनेरी चौकी का है, जहां ग्राम झुरगी निवासी रमलू बाई ने मनेरी चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि मेरा पति गेंदा लाल सैयाम 21 अगस्त को अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला है लेकिन अभी तक ससुराल नही पहुंचा। महिला की शिकायत पर मनेरी चौकी पर गुमसुदा में दर्ज कर ली गई और चौकी प्रभारी राजेन्द्र पवार ने गेंदा लाल को खोजबीन शुरू कर दी थी।
खोजबीन के दौरान चौकी प्रभारी को जानकारी मिली कि ग्राम खिरहनी में 21 अगस्त को 1 व्यक्ति नदी में बह गया है। चौकी प्रभारी ने स्थानीयों ग्रामीणों के साथ मिल कर झामल नदी में सर्चिंग की लेकिन नदी में अधिक पानी होने के कारण डूबे व्यक्ति की खोज नहीं की जा सकी।
इसके बाद मण्डला मुख्यालय से आज SDERF की रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया तब जा कर स्थानीयों ग्रामीणों एवं SDERF की टीम ने शव को बाहर निकाला है। शव की शिनाख्त गेंदलाल सैयाम के रूप में की गई है।