


छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक( अपेक्स बैंक) के प्राधिकृत अधिकारी माननीय श्री केदार नाथ गुप्ता दिनांक 19.06.2025 से राजस्थान प्रवास पर रहे हैं । प्रवास अवधि में दिनांक 21.06.2025 को श्री गुप्ता द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक जयपुर के बैंकिग गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें प्रमुखतह राजस्थान अपेक्स बैंक द्वारा किसानों को लगभग राशि रु 25000.00 करोड़ कृषि कार्य हेतु कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही बैंक द्वारा कमर्शियल लोन भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है । राजस्थान की प्राथमिक सहकारी साख समितिया (पैक्स) गोडाउन/ वेयरहाउस बना करके किराए पर देती हैं साथ ही वे रिटेल का भी काम करती हैं । राजस्थान की प्राथमिक सहकारी साख समितिया (पैक्स) आर्थिक रूप से मजबूत हैं। श्री गुप्ता द्वारा पैक्स के समिति प्रबंधकों को छत्तीसगढ़ आने हेतु आमंत्रित किया गया । उनके द्वारा सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत सहकारी क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी ली गई । केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत सहकारी आन्दोलन में हुई प्रगति की जानकारी ली गई । साथ ही सहकारिता द्वारा संचालित जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी ली गई। इस अवसर पर राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के अधिकारी श्री संजय कुमार पाठक, प्रबंध संचालक, श्री पी के नाग, महाप्रबंधक, श्री पीयूष जी. नारायण, उप महाप्रबंधक, श्री रितेश जैन, उप महाप्रबंधक लोन, श्री अमित कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक लेखा, किरण वर्मा, उप महाप्रबंधक, शाखा नियंत्रक मौजूद रहे।
