
Raipur chhattisgarh VISHESH भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग की. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से ‘भारत के बुनियादी ढांचों पर हमलों की’ बातों को उन्होंने ‘झूठा क़रार’ दिया. उन्होंने कहा, “जो दावा किया जा रहा है कि भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम आदि पर बड़े पैमाने पर हमले किए गए हैं और इन्हें नष्ट कर दिया गया है, वह पूरी तरह से ग़लत है.”
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “मैं आप सभी से अपील करता हूं, जो भी इसे देख रहे हैं, कृपया पाकिस्तान सरकार द्वारा फैलाई गई झूठी बातों से भ्रमित न हों.”

विक्रम मिसरी कहते हैं, “पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा यह हास्यास्पद दावा भी किया जा रहा है कि भारत ने श्री अमृतसर साहिब की ओर मिसाइलें दागी हैं. भारत को विभाजित करने के इन कमज़ोर प्रयासों को विफलता ही मिलेगी.”
पाकिस्तान ने भारत पर अफ़ग़ानिस्तान पर भारतीय मिसाइलें दागने का आरोप लगाया था. इन आरोपों को नकराते हुए विक्रम मिसरी ने कहा, “फिर से यह पूरी तरह से हास्यास्पद दावा किया जा रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफ़ग़ानिस्तान को निशाना बनाया है.”
“यह एक पूरी तरह से निराधार आरोप है और मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि अफ़ग़ान लोगों को यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि कौन सा देश पिछले डेढ़ साल में कई बार अफ़ग़ानिस्तान में नागरिकों और नागरिकों के बुनियादी ढांचे को निशाना बना चुका है