चोर जरा हटके – दुकानदार के लिए पत्र छोड़कर मांगी माफी, बताई क्या थी मजबूरी :उसिलामपट्टी के एक सुपर बाजार से 65 हजार रुपए का सामान और कैश किया पार
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : चोरी की तो अब तक आपने कई घटनाएं सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको चोरी की ऐसी घटना बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये कहानी कोई ऐसे वैसे चोर की नहीं है, बल्कि एक ईमानदार चोर की है। दरअसल एक युवक ने उसी दुकान में चोरी की है, जहां पहले वो काम करता था। लेकिन उसकी ईमानदारी तो देखिए हाथ साफ करने के बाद युवक ने अपने मालिक के लिए एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने चोरी करने की बात कबूल की है।
मिली जानकारी के अनुसार उसिलामपट्टी के एक सुपरमार्केट में स्थित दुकान में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने ही चोरी की अंजाम दिया है। उसने करीब 65 हजार के सामान और 5000 कैश पर हाथ साफ किया। दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई, जब दूसरे दिन सुबह उसने दुकान खोली। दुकान से दो कंप्यूटर, एक टेलीविजन और 5000 रुपए नकद गायब थे। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम सीसीटीवी खंगालने की कोशिश करती लेकिन इस ईमानदार चोर ने रिकॉर्ड भी गायब कर दिया था।
दुकानदार के लिए छोड़ा पत्र
आरोपी ने दुकानदार के लिए एक पत्र छोडा है, जिसमें उसने अपने पूर्व मालिक से माफी मांगी है। आरोपी ने लिखा है कि माफ करिएगा, मेरे द्वारा चुराए गए सामान से आपको सिर्फ एक महीने के बराबर नुकसान होगा लेकिन यह मेरे लिए तीन महीने के बराबर है। एक बार फिर माफी मांगता हूं