









प्रथम अखिल भारतीय शदाणी शतरंज प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन
देश के 8 राज्यों और छत्तीसगढ़ के 20 जिलों से 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर (IM) आर्यन वर्ष्णेय (2278 Elo) ने जीता प्रतियोगिता, मिला 51,000/- नगद, ट्रॉफी एवं संतों का आशीर्वाद ।।
₹1,50,000/- रुपये की इनामी राशि और ट्रॉफी के साथ हुई ऐतिहासिक प्रतियोगिता ।।
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर। 1st ऑल इंडिया शदाणी चेस चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो 8 विभिन्न राज्यों – दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए थे।।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के 20 जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, बालोदाबाजार, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, सरगुजा और अन्य जिले शामिल थे।
कार्यक्रम पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल शदाणी जी, कृष्णा पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री आशुतोष त्रिपाठी जी एवं टीम चेस सिटी रायपुर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।।
प्रतियोगिता के विजेता
दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर (IM) आर्यन वैश्णव (2278 Elo) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 7 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया और ₹51,000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी जीती।
अन्य शीर्ष विजेता:
द्वितीय स्थान: एफएम धनंजय (2184 Elo), छत्तीसगढ़ – 7/8 अंक, ₹20,000 एवं ट्रॉफी,
तृतीय स्थान: सौरभ लोखंडे (1734 Elo) – 7/8 अंक, ₹10,000 एवं ट्रॉफी,
चतुर्थ स्थान: क्षितिज शर्मा (1755 Elo) – 7/8 अंक, ₹5,000 एवं ट्रॉफी,
पंचम स्थान: प्रियांश साहू (1656 Elo) – 7/8 अंक, ₹3,000 एवं ट्रॉफी,
छठे से बीसवें तक नगद, ट्रॉफी एवं इक्कीसवें से चालीसवें तक ट्राफी दी गई ।।
विशेष श्रेणियों में विजेता खिलाड़ी
सर्वश्रेष्ठ U-07 खिलाड़ी: युवान कश्यप, विहान स्रियांश, शश्वत श्रीवास (ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ U-09 खिलाड़ी: अर्णव गोयल (₹3,000 एवं ट्रॉफी), अनिरुद्ध अनंत (₹2,000 एवं ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ U-11 खिलाड़ी: भाव्यम झंवर (₹3,000 एवं ट्रॉफी), शिल्प कुमार घोडेश्वर (₹2,000 एवं ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ U-13 खिलाड़ी: कश्वी जैन (ट्रॉफी), के. विनायक (ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ U-15 खिलाड़ी: प्रभमान सिंह मल्होत्रा (₹3,000 एवं ट्रॉफी), तनीषा द्रोलिया (₹2,000 एवं ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: श्रद्धा बाजाज (₹3,000 एवं ट्रॉफी), ओस गुप्ता (₹2,000 एवं ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी: मानव अंडानी (₹3,000 एवं ट्रॉफी), सतीश पर्तंजपे (2000 एवं ट्रॉफी)
सर्वश्रेष्ठ वेटरन खिलाड़ी: दीपक राजपूत (2003 Elo, ट्रॉफी), रथिंद्र ठाकुर (ट्रॉफी)
प्रतियोगिता में विशेष योगदान
प्रतियोगिता में FA शुभम सोनी (चीफ आर्बिटर), SNA आलोक क्षत्रिय (डिप्टी चीफ आर्बिटर), SNA सूरज रिचारिया, SNA संदीप पटले, किरण बिलसे, राकेश चंद्राकर, आदित्य राजपूत, आन्या गुप्ता, रवि रोचलानी, आनंद रॉय, ओम वर्मा, वेदांश तिवारी, अमोघ यादव, और विनेेश दौलतानी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी और युवा शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मंच प्रदान किया। भविष्य में भी ऐसे उच्चस्तरीय टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे।।