एनटीपीसी सीपत में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

Read Time:5 Minute, 57 Second

Raipur chhattisgarh VISHESH एनटीपीसी सीपत में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

एनटीपीसी सीपत में दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन पर्व पर परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने सी.आई.एस.एफ. एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल  के परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सी.आई.एस.एफ. के  जवानों एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल  के छात्र-छात्राओं  द्वारा मार्च पास्ट किया गया। 

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों उनके परिजनों, स्कूली छात्र-छात्राओं को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री विजय कृष्ण पाण्डेय , मुख्य महाप्रबंधक ने एनटीपीसी की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता संयुक्त उद्यमों सहित 76,733 मेगावाट है, देश के ऊर्जा जरुरतों को पूरा करते हुए देश और समाज के विकास में योगदान हमारा प्रमुख लक्ष्य है। उन्होने एनटीपीसी सीपत की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान 87.14% प्रतिशत पीएलएफ की दर से कुल 18634.28 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने परियोजना में कार्यरत नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग, संगवारी महिला समिति, सभी यूनियन व एसोसिएशन, इंडियन कॉफी हाउस, बीबीपीएस स्कूल, स्टेट बैंक सीपत, उज्ज्वल डाकघर एवं सभी सहयोगी एजेंसियों की उनके रचनात्मक व सकारात्मक योगदान के लिए सराहना की।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण पाण्डेय एवं अन्य सभी महाप्रबंधक गण, अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा तथा संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय, एवं समिति के पदाधिकारियों, यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में विमोचित किया गया।
इस दौरान प्रचालन, केंद्रीय कर्मशाला व टरबाइन, बीएमडी, एमजीआर विभाग एवं एम एम ऑफसाइट विभाग द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत), श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ‘‘मेरीटोरियस’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत टाईनी ब्लासम प्ले स्कूल, बाल भवन, दिशा केंद्र एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय सीपत, जांजी एवं कौड़िया तथा रांक के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सामूहिक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं अन्य महाप्रबंधक गण, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति श्रीमती साधना पाण्डेय, एवं समिति की पदाधिकारीगण, प्राचार्य, बाल भारती पब्लिक स्कूल, श्री शलभ निगम, डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ श्री मुनिराज मीणा, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उज्ज्वल नगर वासी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

इसके पूर्व बाल भवन में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय, द्वारा ध्वजारोहण कर समिति की सदस्याओं एवं बाल भवन, टाईनी ब्लासम प्ले स्कूल, दिशा केंद्र के बच्चों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

इसी प्रकार स्टेज-1 सर्विस बिल्डिंग परिसर में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री अनिल शंकर शरण , द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %