विधायक ने सन्ना तहसील के नवनिर्मित भवन का किया शुभारम्भ

सर्व सुविधायुक्त नवीन तहसील भवन बन जाने से 63 गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

जशपुरनगर, 07 अक्टूबर 2024/ जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में सन्ना तहसील हेतु नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का कार्य हेतु विधायक जशपुर रायमुनी भगत ने रविवार को शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शुभारम्भ करने के साथ नवनिर्मित तहसील कार्यालय के अंदर प्रवेश करते हुए इसका निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में चारों तरफ तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यहां सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय का निर्माण पूरा हो सका है। तहसील कार्यालय यहां खुल जाने से 63 ग्रामों के ग्रामवासियों को लाभ प्रात होगा। तहसील कार्यालय के खुल जाने के बाद अब यहां के लोगों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि नवीन सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय बन जाने से अब इसके अंतर्गत आने वाले 2 राजस्व निरीक्षक मंडल, 18 पटवारी हल्कों के तहत आने वाले 63 ग्रामों के ग्रामीणों को लाभ प्राप्त होगा और उन्हें अपने कार्य हेतु सभी सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

ज्ञात हो कि 26 सितम्बर को अपने जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम में एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार ऋतुराज सिंह, नायब तहसीलदार करण राठिया, सरपंच, पंचगण सहित शंकर गुप्ता, कृपाशंकर भगत, सरजू यादव, विष्णदेव यादव, रामस्वरूप यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *