रायपुर शहर का नया हॉट स्पॉट बना अमलीडीह – पिछले 10 दिनों में मिले 321 मरीज साथ ही साथ शंकर नगर, अवंति विहार टॉप थ्री में शामिल

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर में पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले अमलीडीह से अब सामने आए हैं। तस्वीर में स्वास्थ्यकर्मी लोगों के सैंपल चेक करते हुए। साथ ही साथ शंकर नगर, अवंति विहार टॉप थ्री में, रायपुर में 20 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या lमाध्यामिक शिक्षा मंडल के सचिव मिले हैं संक्रमित, मंत्रालय रजिस्ट्रार सहित पूरा स्टाफ पॉजिटिव lछत्तीसगढ़ में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके रायपुर में संक्रमण का नया ठिकाना अमलीडीह बना है। शहर में सबसे ज्यादा केस यहीं से अब सामने आए हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक से 10 सितंबर के बीच रायपुर में 7525 संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले अमलीडीह से 321 मरीज शामिल हैं। वहीं मंत्रालय रजिस्ट्रार सहित पूरे स्टाफ पॉजीटिव मिला है।

10 दिन में शहर के टॉप-10 स्थान, जहां मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव

स्थान संक्रमितों की संख्या

अमलीडीह 321

शंकर नगर 293

अवंति विहार 249

पचपेड़ी नाका 210

तेलीबांधा 194

देवेंद्र नगर 190

कटोरा तालाब 181

डगनिया 179

मोवा 165

सड्‌डू दलदल सिवनी 147

(यह आंकड़े 1 से 10 सितंबर के बीच के हैं। )

11 से 13 सितंबर तक बोर्ड ऑफिस बंद किया गया

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल पॉजेटिव मिले हैं। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। वीके गोयल ओपन स्कूल के भी सचिव हैं। संयुक्त संचालक एसके भारद्वाज भी संक्रमित हैं। इसके चलते दोनों ऑफिसों को 11 से 13 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इसके पहले राज्य ओपन स्कूल के अकाउंट ऑफिसर प्रदीप गुप्ता की मौत हो गई थी।

रायपुर में 12 हजार के करीब एक्टिव केस, 223 की मौत

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुवार को ही 672 मरीज मिले हैं। इसके बाद आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। अब तक 19525 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 11850 एक्टिव केस हैं। 223 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 7452 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *