🍫करोलबाग के एक व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल आने की शिकायत दी थी. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस-बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया था.

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली की जेल में बंद काला जठेड़ी गिरोह के गुर्गा अक्षय अंतिल उर्फ अक्षय पलड़ा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 22 साल का अक्षय मंडोली जेल में बंद है और वहीं से करोलबाग के एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांग रहा था. जिसे पुलिस ने मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है. काला जठेरी गिरोह के इस गुर्गे से अब सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मंडावली जेल से फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड के साथ ऐप्पल आईफोन 12 मिनी बरामद किया गया है.मध्य दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक करोलबाग के एक कारोबारी ने 30 मई को शिकायत दी थी कि उसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. फोन करने वाला खुद को ‘लॉरेंस-बिश्नोई गैंग’ का शार्प शूटर बता रहा है.मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह, काला जठेड़ी गिरोह, जितेंद्र गोगी गिरोह से जुड़े सभी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. इसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी इंटरनेट ऐप का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल फोन नंबर से व्यापारी को फिरौती के लिए फोन कर रहा था. जांच में पता चला कि कॉल बीएसएनएल सिम वाले फोन का उपयोग करके मंडोली जेल दिल्ली से की गई थी. मेरठ में तैनात कांस्टेबल ने राका गिरोह को दी थी सिमइसके बाद पुलिस ने मेरठ के एक दुकानदार और सिम जारी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आईडी वाले ग्राहक का पता लगाया और उनसे पूछताछ की. आगे की पूछताछ में पता चला कि थाना कंकड़ खेरा, मेरठ, यूपी में तैनात एक कांस्टेबल ने एक सीएनजी मैकेनिक के नाम से यह सिम जारी करवाई थी और राकेश उर्फ राका गिरोह के एक सदस्य को दिया था. तकनीकी जांच में पता चला कि कॉल मंडोली जेल से अक्षय पलड़ा ने किए थे.