चुनाव के ठीक पहले पूर्व सांसद और मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल ने कॉंग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा मे किया प्रवेश

Read Time:1 Minute, 39 Second

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव के ठीक पहले पूर्व सांसद और मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल ने पार्टी छोड़ दी है। कुछ देर पहले ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई ही थी कि इसके कुछ ही देर बाद वह BJP में शामिल हो गए।

नवीन जिंदल ने X पर एक पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद कहा है. नवीन जिंदल के भाजपा में जाने की अटकलें थीं, और रविवार शाम अपने इस्तीफे के तुरंत बाद वह भाजपा में शामिल हो गए हैं

नवीन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी  के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %