केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बेहद ही गंभीर जांच करते हुए देश में 20 स्कूलों का एफिलिएशन बोर्ड के साथ साफ तौर पर रद्द कर दिया, जिसमें प्रदेश के दो स्कूल भी शामिल
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बेहद ही गंभीर जांच करते हुए देश में 20 स्कूलों का एफिलिएशन बोर्ड के साथ साफ तौर पर रद्द कर दिया है। यह एफिलिएशन इन स्कूलों द्वारा कदाचार करने के कारण रद्द किया गया है। इसमें दो स्कूल छत्तीसगढ़ के भी शामिल हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी छात्रों को प्रवेश देने के आरोप में शहर के दो स्कूलों की मान्यता रद कर दी है। इसमें विधानसभा रोड स्थित वाइकन स्कूल और द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल शामिल है। सीबीएसई ने डमी स्कूल चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
न्यू राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की मान्यता रद होने से नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1,300 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रबंधन ने बताया कि मान्यता रद होने की जानकारी मिली है, लेकिन सीबीएसई की तरफ से आफिशियली किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं आया है। नोटिस मिलने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। मान्यता रद करने के नोटिस में क्या कारण लिखा गया है
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पहली बार सीबीएसई ने स्कूलों की मान्यता रद करने का एक्शन लिया है। निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण लगाने के लिए सीबीएसई हर जिले में नोडल नियुक्त करता है। इन नोडलों की रिपोर्ट और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की मान्यता संबंधी कार्रवाई सीबीएसई द्वारा की जाती है।