ED के सामने दाऊद के भांजे का अहम खुलासा, त्योहार के मौके पर दाऊद अपने परिवार के लोगों से बात भी करता है.

Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम अभी भी पाकिस्तान के कराची में है.दाऊद इब्राहिम के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एनआईए (NIA) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में दाऊद के रिश्तेदारों और उसके सहयोगियों से जो पूछताछ हुई है उसमें बात निकल कर सामने आई है कि दाऊद कराची में है. पाकिस्तान सरकार लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. त्योहारों और अपने परिजनों के विवाह के अवसर पर वह अपने परिवार के लोगों से बात भी करता रहता है. मुंबई में उसके कई परिजन रहते हैं जिनसे उसकी बातचीत होती रहती है. दाऊद इब्राहिम की पत्नी भी अपने परिजनों से बात करती रहती है. कई बार उनकी बातचीत खुफिया एजेंसियों द्वारा रिकॉर्ड भी की गई है.
भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने भारत के इस मामले को मजबूत करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने खुलासा किया है कि पड़ोसी देश उन आतंकवादियों को पनाह देता है जिन्होंने सैकड़ों भारतीयों को मार डाला और देश में तबाही मचाई. अलीशाह पारकर ने आगे कहा कि उनका परिवार भी उत्सव के मौकों पर दाऊद की पत्नी को बधाई देता है.पारकर ने वित्तीय जांच एजेंसी को बताया है कि दाऊद इब्राहिम 1986 के आसपास भारत छोड़ चुका था. दाऊद इब्राहिम संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकी फाइनेंसर भी है. पारकर ने अपने बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा हैं और वह 1986 तक दक्षिण मुंबई में डंबरवाला इमारत की चौथी मंजिल पर रहते थे. मैंने कई स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम कराची में है. भांजे पारकर का कहना है कि जब वह पैदा भी नहीं हुआ था तब वो कराची चले गए थे. कभी-कभी ईद, दीवाली और दूसरे त्योहारों के अवसरों पर मेरे मामा और मामी मेरी पत्नी और बहनों से संपर्क करते हैं.
More Stories
व्यापार के मामले में, मैंने पारदर्शिता के लिहाज़ से यह तय किया है कि मैं रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाऊंगा : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने लिखा, “अगर आपके उत्पाद अमेरिका में बनते हैं, तो उस पर कोई टैरिफ़ नहीं लगाया जाएगा.” अमेरिका के...
Prime Minister welcomes Amir of Qatar H.H. Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani to India
https://twitter.com/narendramodi/status/1891505656047235330?t=bIN-4z71w26ondAQiE86uA&s=19 Posted On: 17 FEB 2025 8:53PM by PIB Delhi The Prime Minister, Shri Narendra Modi extended a warm welcome...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बानीज से बातचीत की
https://twitter.com/narendramodi/status/1827957905728933911?t=Htqb7B-hCFzrD6H0DOTCew&s=19 प्रविष्टि तिथि: 26 AUG 2024 1:02PM by PIB Delhi Raipur chhattisgarh VISHESH प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बानीज के साथ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और क्वाड सहित अन्य बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग में हुई प्रगति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है: “अपने मित्र एंथनी अल्बानीज से बातचीत करके मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। हम दोनों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों और क्वाड सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग में हुई प्रगति का जायजा लिया
राष्ट्रपति सचिवालय : भारत की माननीया राष्ट्रपति न्यूजीलैंड में; न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल, प्रधानमंत्री, और उप प्रधानमंत्री से भेंट की
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1821380307976606196?t=ZDyu7zoqT8BDpR01XY-wYQ&s=19 https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1821512831105479159?t=d0OLMyJrI8FgEfWezx8lMg&s=19 माननीया राष्ट्रपति ने ‘न्यूजीलैंड अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया प्रविष्टि तिथि: 08 AUG 2024 7:21PM by...
ओमान के पास समंदर में एक ‘प्रेस्टीज फॉल्कन’ नामक ऑयल टैंकर जहाज पलटा, 16 सदस्यीय दल में से 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंका नागरिक लापता
Report manpreet singh Raipur chhattisgarh VISHESH :. 15 जुलाई को ओमान के पास समंदर में एक ऑयल टैंकर जहाज पलट...
लापता पत्नी की तलाश में पति ने काटा अजगर को पेट में मिला पत्नी का शव
Report manpreet singh Raipur chhattisgarh VISHESH इंडोनेशिया, इंडोनेशिया में एक अजगर के पेट के भीतर एक महिला मृत अवस्था में...