
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर ,23 मई 2022 उल्लेखनीय है कि हाल तहसील कार्यालय का उद्घाटन वर्चुअल रूप से हाल ही में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 31 मार्च को किया था।तहसील बनने से 31 गांव (15 ग्राम पंचायत) के 25 हज़ार 220 रहवासियों को लाभ मिलेगा। मुख्यतः मुरिया, माड़िया और हल्बा जनजाति के लोगों का निवास, राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए गीदम जाना पड़ता।इंद्रावती नदी पार के 4 ग्राम पंचायतों (पाहुरनार, चेरपाल, तुमरीगुंडा और कौरगांव) की लगभग 2 हज़ार लोगों को लाभ मिल रहा है।इस दौरान 3 हितग्राही को वनाधिकार पत्र, दो हितग्राही को जाति प्रमाण पत्र, दो हितग्राही को किसान किताब का वितरण किया गया।
