छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ में बीती रात करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई, खेत में बिछा था तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ में बीती रात करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई। घटना धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव की बताई जा रही है। इधर ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है।
हाथी तार को देख नहीं पाया और करंट की चपेट में आ गया
जानकारी के मुताबिक, बोर पंप के लिए खेत में तार खींचा गया था। बीते मंगलवार रात को हाथी खेत में पहुंच गया। इस दौरान रात के अंधेरे के चलते हाथी तार को देख नहीं पाया और करंट की चपेट में आ गया। हादसे में मौके पर ही नर हाथी की मौत हो गई।
वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई
रेंजर पी वस्त्रकार ने बताया कि नर हाथी बीती रात मेढ़रमार गांव में कहीं से विचरण करते हुए आ गया और खेत में बोर पम्प के लिए लगाए गए करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं खेत मालिक बाबू वर्मा एवं सुधु राम उरांव पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।