आज लगातार तीसरे दिन निगम के सभी 10 जोनों के विभिन्न मार्गो में अवैध कब्जोँ को हटाने की कार्यवाही की गयी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH आज लगातार तीसरे दिन निगम के सभी 10 जोनों के विभिन्न मार्गो में अवैध कब्जोँ को हटाने की कार्यवाही की गयी है। नगर निवेश विभाग की टीमों ने यातायात और पुलिसबल के साथ होटल पैराडाईज के पास, रेल्वे स्टेशन मार्ग, फाफाडीह मार्ग, मेकाहारा चौक, देवेन्द्र नगर चौक से मंडी गेट, अवन्ति बाई चौक के पास, बलौदा बाजार मार्ग, शंकर नगर एक्सप्रेस वे के नीचे, कालीबाड़ी चौक, आमापाराचौक आर. डी. तिवारी स्कूल के पास, संतोषी नगर चौक से बोरियाकला मार्ग, कर्मा चौक रामनगर, रेल्वे क्रासिंग के पास चांदनी चौक, सरस्वती नगर मार्ग, अशोक नगर, भारत माता चौक, गोगांव, मार्ग, कबीर नगर आदर्श चौक के पास, पाम ब्लॉजियो के पास, अमलीडीह, लालपुर मार्ग पर लगभग 60 से अधिक ठेलों एवं गुमटियों को जप्त किया गया।
निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता एवं सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा दुकानदारों को अपनी निर्धारित सीमा में सामान रखकर व्यवसाय करने की समझाईश दी गयी। सड़क पर कब्जा जमाकर अपनी दुकानों का सामान रखकर व्यवसाय करने एवं सड़क पर इससे यातायात जाम होने पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ ठेला गुमटी हटाने, सड़क पर रखे सामानों की जप्ती करने की कार्यवाही सड़कों को कब्जोँ से मुक्त करवाने किये जाने लगातार अभियान चलाने की चेतावनी दी गयी है।