छत्तीसगढ़ के चर्चित निलंबित IPS जीपी सिंह को आखिर कर 04 माह बाद जेल से रिहाई मिल गई

Read Time:2 Minute, 16 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ के चर्चित निलंबित IPS जीपी सिंह को आखिर कर 04 माह बाद जेल से रिहाई मिल गई ज्ञात हो कि आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई थी. जीपी सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिली है.दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट ने पचास हज़ार के बाण्ड पर आज सशर्त जमानत दी थी. कोर्ट ने कहा है कि जीपी सिंह राज्य के बाहर रहेंगे और सेशन कोर्ट या हाईकोर्ट में बुलाए जाने पर पेशी पर आना होगा.

निलंबित आइपीएस जीपी सिंह जेल से रिहा हो गए है। उनके रिहाई आर्डर लेकर पुलिस के साथ वकीलों की टीम जेल पहुंची थी। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के आरोप में पिछले 4 महीनों से जेल में बंद थे।

जीपी सिंह को EOW की टीम ने 11 जनवरी को नोएडा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वे रायपुर जेल में बंद थे. जीपी सिंह की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में जस्टिस दीपक कुमार तिवारी के सिंगल बेंच ने जमानत का फैसला सुनाया.पिछले साल 1 जुलाई को एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीमों ने आईपीएस जीपी सिंह के रायपुर-राजनांदगांव के अलावा ओडिशा स्थित ठिकानों पर छापा मारकर करीबन 05 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया गया था .दस्तावेजों की जांच के बाद कई और संपत्तियों का पता चला. मामले में जीपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के चंद रोज बाद 5 जुलाई को सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %