राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र में बीती दोपहर रामकुंड आमा तालाब के पास एक युवक को दो बदमाशों ने मिलाकर सीने पर चाकू से वार कर घायल किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी के आज़ाद चौक थाना इलाके में बीती दोपहर रामकुंड आमा तालाब के पास एक युवक को दो बदमाशों ने मिलाकर सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
मामलें में जानकारी देते हुए आज़ाद चौक थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों के बीच गणेश विसर्जन के समय से ही विवाद चल रहा था। जिसके बाद कल दोपहर गौतम निषाद अपने घर के बाहर बैठा था जिसके पास आकर लकी निषाद छोटा चिकन और बसंत निषाद उर्फ़ मटरू ने मिलकर गौतम के सीने पर चाकू से वार किया।
मौके पर आ रही भीड़ को देखकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामलें में अब तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामलें में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।