रायपुर उत्तर में बदलाव की बयार बह रही…. एक तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम, तो दूसरी तरफ गूंजते नारे….. तैयारी पूरी है, पुरंदर मिश्रा जरूरी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर उत्तर में भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की काफी सक्रियता दिख रही है। पंडरी में पार्टी दफ्तर के उदघाटन के दौरान जिस तरह का सैलाब दिखा, उससे एक बाद तो साफ है, रायपुर उत्तर में बदलाव की बयार बह रही है।
एक तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम, तो दूसरी तरफ गूंजते नारे…तैयारी पूरी है, पुरंदर मिश्रा जरूरी है। दरअसल पुरंदर मिश्रा ने जब से रायपुर उत्तर के लिए ताल ठोंकी है, तभी से रायपुर उत्तर में राजनीति की नयी हवा बह रही है। जनसंपर्क के दौरान भी पुरंदर मिश्रा के समर्थन में महिलाओं और युवाओं का रूझान देखते ही बन रहा है।गुरुवार को पार्टी दफ्तर के शुभारंभ के मौके पर भी हजारों की भीड़ उमड़ी थी।
पुरंदर मिश्रा के भव्य एवं आकर्षक मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्वमंत्री चंद्रशेखर साहू, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता सचिदानंद उपासने, राजीव अग्रवाल, अशोक बजाज, गौरीशंकर श्रीवास, पार्षद डॉ. प्रमोद साहू, पार्षद राम प्रजापति व पार्षद विश्वदिनी पांडेय मौजूद थे।
बताते चलें कि रायपुर के सिटी सेंटर मॉल के सामने, एक्सप्रेस हाईवे ढालान, पुराना बस स्टैंड के पास पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ वॉच कांप्लेक्स में भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा का मुख्य चुनाव कार्यालय खोला गया है। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जोरदार भीड़ उमड़ी। इस दौरान पटाखे फोड़कर आगंतुकों का स्वागत किया गया। इसी तरह बड़ी संख्या में समर्थक और क्षेत्रवासी भी ढोल-नगाड़े के साथ कार्यालय पहुंचे।
वहीं रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने गले में भाजपा का गमछा पहनाकर कार्यक्रम में आए लोगों का ससम्मान आत्मीय स्वागत किया।अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ के उत्साह से घिरे रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ और घोटाले से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार के आतंक जैसा है। ये लूट व कुशासन से सरकारें चलाती है।
जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। इसीलिए जनता ने इस बार मन बना लिया है कि कांग्रेस की सरकार को बदलकर बीजेपी का फूल खिलाना। सिर्फ रायपुर के उत्तर विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। आने वाले 3 दिसंबर को अब मतों की गिनती के साथ ही कांग्रेस की विदाई तय है।
मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि रायपुर उत्तर विधानसभा में बहुमत के साथ जीत हासिल करने के लिए चारों मंडल की कार्ययोजना अब इसी मुख्य चुनाव कार्यालय में बनाई जाएगी। इसके लिए नियमित रूप से बैठकें की जाएगी और सभी की राय और सहमति से चुनावी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाएगी।
भाजपा के रायपुर उत्तर विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर सांसद सुनील सोनी कहा कि आज यहां से कार्यकर्ता संकल्प लेकर घर जाएं कि आगामी 19 दिनों में दीपावली तक एक कार्यकर्ता 100 घरों में जाकर भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को जिताने के लिए लोगों से वोट देने की अपील करें। लोगों को यह जरूर बताएं कि, भाजपा सरकार ने शहर में एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवाया। सड़कें चौड़ी कराई और नहर के ऊपर भी सड़कें बनवाई। लेकिन कांग्रेस ने शहर के गरीबों को उजाड़ने का काम किया है। रायपुर की चारों विधानसभा प्रदेश की आवाज उठाती है, इसीलिए इस बार जरूरी कि कांग्रेस को नमस्ते कर दिया जाए।