30 अक्टूबर की शाम राजधानी रायपुर की 30 पानी टंकियों से जलप्रदाय रहेगा बंद
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : पाईप लाईन का लिकेज का मरम्मत कार्य करने एवं बिजली विभाग द्वारा 33 के.व्ही. लाईन में कार्य किये जाने के कारण 30 अक्टूबर की शाम को 30 पानी टंकियों से जलप्रदाय प्रभावित रहेगी
31 अक्टूबर को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी
रायपुर। छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33 के.व्ही. लाईन में कार्य किये जाने से दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को 12 घंटे का शटडाउन लिया जाना है। इस दौरान नगर निगम के द्वारा पाईप लाईन के मरम्मत का कार्य किया जाएगा।सुबह पेयजल जलापूर्ति के बाद फिल्टर प्लांट स्थित 150 एमएलडी प्लांट के इंटकवेल में 1400 एम व्यास के रॉ वाटर एम एस में पाईप लाईन में आए लीकेज का मरम्मत किया जाएगा जो कि पूरा दिन चलेगा जिसकी वजह से 150 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली 30 पानी टंकियाँ भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहमाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओव्हर हेड टैंक जुड़े क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह जलापूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी।