इस देश में एक धर्म है, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है और वह है हिंदू धर्म : मोहन भागवत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि हिंदू धर्म सभी संप्रदायों का सम्मान करता है और भारत ने कभी भी उन मुद्दों पर झगड़े नहीं देखे हैं, जिनके कारण हमास-इसराइल युद्ध चल रहा है. नागपुर के एक स्कूल में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा , इस देश में एक धर्म है, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है और वह हिंदू धर्म है.
उन्होंने कहा, जब आप हिंदू कहते हैं, तो यह बताने की ज़रूरत नहीं होती कि मुसलमानों को भी सुरक्षा दी गई है. यह सिर्फ हिंदू ही करते हैं. केवल भारत में ऐसा होता है, दूसरे देशों में यह नहीं होता. मोहन भागवत ने आगे कहा, हर जगह संघर्ष चल रहा है. आपने यूक्रेन में युद्ध, हमास-इसराइल युद्ध के बारे में सुना होगा. हमारे देश में, ऐसे मुद्दों पर कभी युद्ध नहीं हुए. शिवाजी महाराज के समय में आक्रमण उस तरह का था, लेकिन हमने कभी इस मुद्दे पर किसी से भी लड़ाई नहीं की. इसलिए हम हिंदू हैं.