केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH प्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू । सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे, प्रथम चरण पर 07 नवंबर को मतदान होना हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री रमन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे l केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 16 अक्टूबर को राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसमें शामिल होने केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को दोपहर 11 .45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से वो 11. 50 बजे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। 12 .22 बजे वो राजनांदगांव पहुंचेंगे और राजनांदगांव में शाह रमन के नामांकन रैली और सभा में शामिल होंगे।