छत्तीसगढ़ व्यापमं ने राज्य सहकारी बैंक के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित की, देखे आदेश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ व्यापमं ने राज्य सहकारी बैंक के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है । यह परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी थी। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से स्थगित किया गया है।
इन पदों पर निकली थी भर्ती
पद का ब्योरा
सहायक प्रबंधक ( फील्ड ऑफिसर) – 23
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतनमान – 28700-91300 (एल – 7)
कार्यालय सहायक- 17
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 25300-80500 ( एल-6)
सामान्य सहायक – 98
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 22400-71200 ( एल-5)
समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग)- 260
योग्यता – ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 19500 – 62000 ( एल-4)
उपरोक्ट सभी पदों के लिए आयु सीमा – 21 वर्ष से 35 वर्ष। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगा।