राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में भूकंप के तेज झटके : भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई, नेपाल था केंद्र वहां दो बार आया भूकंप
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसका असर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था। ख़बरों के मुताबिक नेपाल में दो बार भूकंप आया। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। दूसरा झटका 2.53 बजे आया जिसकी तीव्रता 6.2 रहीं। उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई।
राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन-चार झटके महसूस किए गए। यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी झटके आए। दिल्ली में भूकंप के झटके आते ही लोग दफ्तरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, वहां दोपहर 2.25 बजे झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के खटीमा में भूकंप के कारण घरों के सीलिंग फैन भी हिलने लगे थे।
दिल्ली में जिस समय भूकंप आया, तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया निर्माण भवन में थे। झटके महसूस होते ही वह अपने स्टाफ के साथ बाहर निकल आए। बझांग नेपाल की राजधानी काठमांडू से 882 किलोमीटर दूर है। यहां भूकंप से हुए नुकसान का ज्यादा असर देखा गया है।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से काफी देर तक जमीन हिलती रही, इस दौरान लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका दोपहर 2.25 बजे महसूस किया गया, इसकी तीव्रता 4.6 थी और भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी गहराई में था। आधे घंटे के अंदर दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी। इस भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था, इसलिए इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए।
इस बीच पिछले कुछ समय से दिल्ली समेत उत्तर भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। आज आए भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासन इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है।