अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान पखवाड़ा ,टाटीबंध रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई, अग्रवाल सभा रायपुर, एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर, एवं टाटीबंध मोहल्ला समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि पूरे भारत में सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में पूरे प्रदेश में 50 से अधिक एवं रायपुर संभाग में 16 स्थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम बिल्हा में 49 यूनिट एवं रायपुर टाटीबंध में 42 यूनिट रक्तदान किया गया
ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा रक्तदान एक महादान है जो इंसान को जिंदगी प्रदान करती है। इसी के तहत सम्मेलन पूरे भारत में यह आयोजन रक्तदान पखवाड़ा के रूप में आयोजित कर रहा है ।रायपुर संभाग में खरोरा, बिल्हा, रायपुर के अनेक मोहल्लों ,तिल्दा भिलाई, दुर्ग, धमतरी ,बागबाहरा, देवभोग आदि स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ,परमानंद जैन, किशन अग्रवाल ,मुरली अग्रवाल सतपाल जैन, रमेश चंद्र अग्रवाल, प्रमोद जैन, कर्तव्य अग्रवाल, मोहल्ला समिति से बृजमोहन अग्रवाल, नितिन अगरवाल ,सुरेश अग्रवाल, रामा सरावगी,दिलीप केडिया आदि उपस्थित थे
धन्यवाद
भवदीय
परमानंद जैन
राष्ट्रीय मंत्री
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मोबाइल 7869 11 6880