अर्जेंटीना मे ऑनलाइन संसद में पार्टनर के स्तनों को सांसद करने लगे किस – वीडियो था लाइव, हो गए निलंबित
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : अर्जेंटीना में इन दिनों संसद सत्र की कार्यवाही ऑनलाइन चल रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक सांसद जुआन एमिलियो अमेरी ऑनलाइन सत्र के दौरान ही अपने पार्टनर के स्तन को किस करने लगे। इसके बाद उन्हें उनके इस व्यवहार की वजह से निलंबित कर दिया गया। बाद में इस मामले में सांसद अमेरी ने अपनी तरफ से सफाई भी जारी किया है
एक अखबार के अनुसार अर्जेंटीना के निचले सदन के सभी सदस्य उस समय आश्चर्य चकित रह गए जब एक सांसद बीच डिबेट में ही पार्टनर के स्तन को कपड़े से बाहर निकाल कर चुंबन करने लगे। इसके बाद उन्हें संसद से निलंबित कर दिया गया।
अखबार की मानें तो अर्जेंटीना के निचले सदन के सभी सदस्य उस समय आश्चर्य चकित रह गए जब एक सांसद बीच डिबेट में ही पार्टनर के स्तन को कपड़े से बाहर निकाल कर किस करने लगे। इसके बाद उन्हें संसद से निलंबित कर दिया गया।