सुन्दर और मनमोहक गेड़ियों से गुलजार हुई सी-मार्ट
सुकमा 14 जुलाई 2023
सोमवार 17 जुलाई को पूरे राज्य भर में हरेली का त्यौहार मनाया जायेगा। हरेली त्यौहार किसानों के साथ ही स्थानीय निवासियों में लोकप्रिय है, इस दिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने परंपरानुसार खेतों की पूजा अर्चना करते है। त्यौहार में खास तौर पर आमजनों के बीच गेड़ी लोकप्रिय होती है। गेड़ी चढ़कर ग्रामीणजन और कृषक, समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करते है। वहीं बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। पहली बार सुन्दर और मनमोहक गेड़ियां बाजार में बिकने के लिए आई है। इसे शहर के सी-मार्ट में विक्रय किया जा रहा है।
सी मार्ट की मैनेजर सुश्री वर्षा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और आमजनों के बीच गेड़ी की लोकप्रियता को देखते हुए सुकमा स्थित सी मार्ट में गेड़ियों का विक्रय किया जा रहा है। मार्ट में आमजन गेड़ी के साथ ही अन्य सामग्रियों की खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह छत्तीसगढ़ परंपरा को सहेजने का एक सशक्त माध्यम है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं।