दिल्ली में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. दिल्ली सीएम ने कहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है. शनिवार को भारी बारिश के बाद ईस्ट ऑफ़ कैलाश इलाके के एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई थी.
इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि इस स्कूल का उद्घाटन चार महीने पहले ही 16 करोड़ रुपये की लागत से हुए था. उन्होंने सवाल किया कि अगर स्कूल खुला होता तो क्या होता l
वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि अब उनके कार्यकर्ता यहीं बैठेंगे और स्कूल खुलने नहीं देंगे . हादसे पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “हमारे कई स्कूल बहुत पुराने हैं. दो स्कूलों की दीवारें ढही हैं. ये दीवारें 35-40 साल पुरानी थीं. बहुत कम समय में 150एमएम बारिश हुई. हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो दिल्ली सरकार और एमसीडी के सारे स्कूलों की जाँच करें ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके.”