व्यापारी के साथ हुई 5 लाख की लूट , पुलिस ने की कड़ी नाकाबंदी
बताया जा रहा है कि खरसिया में रहने वाले व्यवसायी विनय अग्रवाल अपने व्यावसायिक काम के सिलसिले में सारंगढ़ गए थे. वहां से वापस लौटते वक्त चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री से गिरगीरा के बीच सुनसान जगह पर बाइक सवार दो युवकों ने व्यापारी को रोका और उसके पास रखा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में 5 लाख रुपये नगद रखे थे.
घटना की सूचना व्यापारी ने तत्काल चंद्रपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी और आरोपियो की तलाश में जुट गई. घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रहा है, बताया जा रहा है कि व्यापारी विनय अग्रवाल सारंगढ़ क्षेत्र से अपना पैसा कलेक्शन कर वापस खरसिया लौट रहे थे, इसी दौरान ये वारदात हो गयी.
चंद्रपुर थाना प्रभारी महतो ने बताया कि खरसिया के व्यापारी विनय अग्रवाल अपने व्यापार के काम से सारंगढ़ क्षेत्र की तरफ गए थे वापसी में ग्राम दर्री ओर गिरगीरा के बीच बाइक सवार दो युवक ने उनकी गाड़ी रोकी ओर उनके पास रखा बैग लूटकर भाग गए. घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.