राजधानी के तेलघानी नाका स्थित अंडर ब्रिज का बरसात से पहले — मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तेलघानी नाका स्थित अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ बारिश के समय लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया.
वहीं स्थानीय विधायक की मांग पर रामनगर ओवरब्रिज का तत्काल मरम्मत करने को कहा।निरीक्षण के बाद चर्चा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तेलघानी नाका पर दो जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है, बरसात आने वाली है, ऐसे में देखने आया था कि दोनों जगहों पर काम कैसा चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से लॉकडाउन की वजह से काम बंद जैसा था. काम को शुरू कर दिया गया है, अधिकारियों को बारिश में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो उसकी तैयारी के लिए निर्देश दिया है।