राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड से लगे एरिया में कई रसूखदारों और राजनेताओं की 150 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर अवैध प्लाटिंग एवं अवैध फॉर्म हाउस : टाउन प्लानिंग ने जांच के लिए टीम बनाई, नोटिस हो रहा जारी, अवैध निर्माण टूटेंगे इसी महीने

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : वीआईपी रोड से लगे एरिया में 150 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो गई है। कई जगहों पर बिना ले आउट के जमीन तक बेच दी गई है। अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी ले आउट के वहां सीमेंट की पक्की सड़कें भी बन गई।शुरुआती जांच में ही इस बात के पुख्ता प्रमाण मिल गए हैं कि वहां 150 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। आधा दर्जन से ज्यादा को नोटिस भी दी गई है।

कई फॉर्म हाउस भी जांच के दायरे में आ गए हैं जहा बिना अनुमति के बिजली के खंभे तक लगा दिए गए हैं। कृषि जमीन पर बड़े मकानों के साथ ही स्वीमिंग पूल और गेम्स जोन भी बना दिए गए हैं। कई होटलों और मैरिज हॉल संचालकों ने बिना ले आउट पास कराए अपना निर्माण दोगुना कर लिया है l बड़ी जमीन पर अवैध प्लाटिंग होने की शिकायत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तक पहुंच गई है। इस अवैध प्लाटिंग के साथ ही वीआईपी रोड में मनमाने तरीके से बने होटलों, कैफे और मैरिज हॉल की भी जांच की जा रही है। इसी हफ्ते वीआईपी रोड में स्थित एक कैफे पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

वहीं अफसरों का कहना है कि पुराने निर्माणों को बिना किसी अनुमति के बढ़ाया जा रहा है। कई होटल और मैरिज हॉल ऐसे हैं जिन्होंने कृषि जमीन पर अपना विस्तार कर लिया है। यहां होटलों को बढ़ाने नए कमरे और लॉन एरिया बनाया गया है। इसलिए विभाग ने यहां एक-एक जमीन की जांच शुरू कर दी है।

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सबसे पहले वीआईपी रोड से लगे छेरीखेड़ी और फुंडहर में जांच की है। इस एरिया में एकड़ों जमीन पर अवैध प्लाटिंग जारी है। जांच करने वाले अफसर यह देखकर हैरान रह गए कि इस पूरे एरिया की जमीन कृषि है। बड़ा हिस्सा ग्रीन लैंड में आता है।

इसके बावजूद यहां पक्की सड़कें बनने के साथ ही जमीन की प्लाटिंग भी कर दी गई। बताया जा रहा है कि जिन रसूखदारों और राजनेताओं यह प्लाटिंग की है उन्होंने लोगों को बताया कि राज्य सरकार एयरपोर्ट की ओर जाने वाली नई सड़क के दोनों ओर 500-500 मीटर में नई टाउनशिप बना रही है।

जिन रसूखदारों, बिल्डरों और राजनेताओं ने यह अवैध प्लाटिंग की है उन्होंने पूरे एरिया में इस बात का भी प्रचार किया है कि वीआईपी रोड वाले हिस्से में कमल विहार टू बसाया जा रहा है। जिन लोगों की यह जमीन है उसे राज्य सरकार अधिग्रहित करेगी। लोग इस झांसे में भी आकर जमीन खरीद रहे हैं ताकि जब अधिग्रहण हो तो उन्हें सरकारी मुआवजा बहुत ज्यादा मिले। इस बड़ी वजह से भी लोग अवैध प्लाटिंग में जमीन खरीद रहे हैं।

छेरीखेड़ी, फूंडहर, माना बस्ती, माना कैंप और वीआईपी रोड से फुंडहर तक बने कई फॉर्म हाउस की जांच के बाद कुछ को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने कृषि जमीन पर पक्के मकान बनाए हैं। इसलिए क्यों न जरूरी कार्यवाई की जाए। टाउन प्लानिंग की इस नोटिस के बाद कई फॉर्म हाउस मालिक अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए सौदे बाजार में लेकर आ गए हैं।

वीआईपी रोड से लगे एरिया में अवैध प्लाटिंग की शिकायतों के बाद जांच शुरू कर दी गई है। बिना ले-आउट के जहां-जहां निर्माण हुए हैं उन्हें तोड़ा जाएगा। कुछ जगहों पर कार्रवाई भी की गई है।
संदीप बागड़े, संयुक्त संचालक टाउन प्लानिंग विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *