राजधानी में अब 7 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, जारी हुआ आदेश
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए टोटल लॉकडाउन की मांग बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह एवं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी फिर से लॉकडाउन को जरुरी बताया गया था
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है, हालात को देखते हुए राजधानी में टोटल लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, कि जिला कलेक्टर और व्यापारिक संगठनों के बीच हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है, कि राजधानी रायपुर में अब दुकानें 7 बजे तक ही खुलेंगी और बिना मास्क के दुकानों में अब कोई भी सामान नहीं दिया जायेगा।
गौरतलब है की जिला कलेक्टर ने आज कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर एएसपी और व्यापारिक संगठनों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान ये तय किया गया की सभी दुकानें 7 बजे तक खुली रहेगी और साथ ही दुकानों में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क सामान नहीं देने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं, दुकानें अब 7 बजे के बाद खुले रहने पर दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। यह नियम शराब दुकान के लिए भी रहेगा बिना मास्क के शराब भी नहीं मिलेगी l