रात 09 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू सख्ती से होगा लागू…राजधानी में लेट नाईट होम डिलीवरी पर भी रहेगी रोक, बेवजह घूमते मिलने पर सीधे – कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त, रात 9 बजे के बाद सीधे कार्यवाही का आदेश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, उसके बावजूद आम जन दिशा निर्देशों का पालन नही कर रहें हैं ये बातें प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है,छत्तीसगढ़ विशेष इस विषय पर पहले से ही शहर वासियों को जागरुक कर रहा है हमारे द्वारा रात को कर्फ्यू के विषय मे विगत दो दिनों से ख़बरें प्रकाशित हो रही है, सम्पादक महोदय के पास कितनों का फोन आया कि रात के कर्फ्यू का क्या औचित्य , हम ये बताना चाहेगे की हमे शुरूवात तो करना ही पड़ेगा, फिर चाहे जल्दी दुकानों को बंद कर के ही क्यों ना हो l
शाम 7 बजे तक दुकानों को बंद करने के फैसले के बाद अब नाईट कर्फ्यू को भी सख्ती से लागू किया जायेगा। रायपुर प्रशासन ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू में सख्ती के निर्देश दिये हैं। हालांकि ये पहले से ही नियम है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें ढिलाई दी जा रही थी, लेकिन अब फिर से प्रशासन इस पर सख्ती कर रहा है। प्रशासन ने अब होम डिलीवरी पर भी रात 9 बजे के बाद रोक लगा दी है।
इस दौरान आमलोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी होगी, होटल, रेस्ट्रां और ढाबों को भी रात 9 बजे के संचालित नहीं होने दिया जायेगा। जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि रात 9 बजे से बाद होम डिलीवरी पर भी रोक रहेगी, वहीं सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ रात 9 बजे के पुलिस सीधे अब कार्रवाई करेगी।
इससे पहले जिला प्रशासन और व्यापारी संघों की बैठक के बाद शाम 7 बजे तक दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। आज से उस पर इम्प्लीमेंट भी शुरू हो गया है। पुलिस की गाड़ियां शाम 7 तक दुकानों को बंद कराने के लिए घूमती दिखी ।वहीं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है अपील करने और समझाइश से लोग नही मानेंगे तो सख्ती से पेश आना पड़ेगा,क्योंकि ये जनता की सुरक्षा का सवाल है।