देना बैंक की इस शाखा को अगले आदेश तक किया गया क्वारंटाइन.. एटीएम को भी किया गया. बंद

Read Time:3 Minute, 19 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :आप सब से छत्तीसगढ़  विशेष का विशेष रूप से आव्हान है कि अनावैश्यक बैंकों मे ना जाए, ऑनलाइन कार्य कर मोदी जी के सपने को साकार करे और अपनी ओर औरो की जान बचाए  , तिल्दा शहर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कलेक्टर के आदेश पर आसपास के घरों के साथ देना बैंक को भी सील कर दिया गया है।अब अगले आदेश तक बैंक पूरी तरह से बंद रहेगी।उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर देना बैंक संचालित है उसी के ऊपर छत पर किराए पर रहने वाले एक परिवार के 2 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे।उसके बाद उस घर के अंदर के आहते के घरों में रहनेवालो को उन्हीं के घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही उस स्थान पर आने जाने पर भी अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक रोक लगा दी गई है।आहते के बाहर कांप्लेक्स को पूरी तरह से सील कर कर दुकानों को बंद करवा दिया गया है। चुकी छत के नीचे देना बैंक जो अब बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से जानी जाती है संचालित होने के कारण बैंक को भी एक प्रकार से क्वारंटाइन कर दिया गया है।

यह पहला मौका है जब अनिश्चित काल के लिए बैंक को अपना कारोबार बंद करना पड़ा है।इतना ही नहीं बैंक के साथ लगे एटीएम को भी सील कर दिया गया है। जबकि देना बैंक में शहर के आधे से अधिक लोगों के खाते संचालित है। साथ ही आसपास के पंचायतों व गरीब व मध्यम वर्गीय हितग्राहियों के भी सबसे अधिक खाते इसी बैंक में संचालित हैं।लेकिन बैंक बंद होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि छोटे व्यवसाय से जुड़े लोग दूसरे एटीएम से पैसों का ट्रांजैक्शन कर रहे हैं लेकिन बड़े व्यवसायियों के लिए बैंक के बंद होने से परेशानी का सबब बन गया है। बैंक कब तक बंद रहेगी इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है।अभी राखी का त्यौहार नजदीक है जिसके कारण लोगों को पैसों की अधिक जरूरत होती है। यदि बैंक ज्यादा दिन बंद रही 2 लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी। बैंक के बाहर लगाया गया चस्पा.. बैंक के बाहर चश्मा लगाया गया है जिसमें लिखा है.. प्रिय ग्राहक .. बैंक परिसर के पास नए कोविड-19 (कोरोना) पाए जाने के कारण बैंक शाखा को अगले आगामी आदेश तक बंद किया जाता है। सहयोग के लिए धन्यवाद

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %