प्रशासन की अपील दुकानदार समझे हालात को नहीं तो कठोर कार्यवाही होगी– राजधानी पुलिस ने समझाइश के बाद भी दुकानें खुली देखकर फ्लैग मार्च निकाला

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर , राजधानी में कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर प्रशासन सड़क पर उतर लोगों को समझाइश देकर अपील भी कर रही है lउसके वावजूद आम जन प्रशासन की बात नही मानते हुए दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं, लोगो को जागरूक करने के लिए, रायपुर एसएसपी अजय यादव, कलेक्टर भारती दासन, निगम आयुक्त समेत तमाम आला अधिकारियों ने जागरुकता फ्लैग मार्च निकाला था। अब सिटी कोतवाली पुलिस ने चार थाना क्षेत्र कोतवाली, गोलबाजार मौदहापारा और गंज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान सड़को पर बेवजह घूमते लोगो को घरों में रहने की समझाइश दी गई। शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के निर्देश के बावजूद जो दुकानदार अपनी दुकानों को बंद नहीं किये थे उन्हें पुलिस टीम द्वारा समझाइश देकर बंद कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लाऊड स्पीकर से डब्लूएचओ की गाइडलाइंस का पालन करने दिए निर्देश भी दिये गए। उसके वावजूद कुछ लोग इसे गम्भीरता से नही ले रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन अब दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही करने का मन बना चुकी है,

सीएसपी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शाम 7 बजे से दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है, लेकिन उसके बाद भी कुछ दुकाने 7 बजे के बाद खुली रहती है। जिसे देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है। जितनी भी खुली दुकाने है उन्हें कड़ाई से समझाइश देकर बंद कराया गया। साथ ही कई ऐसे इलाके है जहां लोग देर रात तक सड़को पर भीड़ लगाकर बैठे रहते है, सभी को नियमो का पालन करने की समझाइश दी गई है। साथ ही कहा गया 9 बजे के बाद जब तक अति आवश्य्क न हो अपने घरों से ना निकले। फ्लैग मार्च निकालने से आपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण बना रहेगा। गौरतलब है अब प्रशासन भी कोरोना को लेकर गम्भीर हो चुका है ऐसे में हमे आप को खुद सोचना समझना और गम्भीर होना पड़ेगा तभी कोरोना से लड़ाई लड़ी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *