
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजस्थान सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार अब राशन की दुकानों से किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश की 26 हजार राशन की दुकानों को आधुनिक किया जाएगा. खाद्य मंत्री ने अधिकारियों से एक ओर जहां दूसरे राज्यों की राशन की दुकानों की स्टडी करने के निर्देश दिए l

वहीं बेवजह शर्तें लगाकर जरुरतमंद का नाम नहीं काटने की हिदायत भी दी है. खाद्य विभाग के प्लान के तहत प्रदेश की 26 हजार राशन की दुकानों को आधुनिक बनाया जाएगा. इसके लिए कई अन्य राज्यों की उचित मूल्य की दुकानों के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है l
खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अधिकारियों को आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलगांना और हरियाणा राज्यों की उचित मूल्य की दुकानों का अध्ययन कर प्रदेश में अच्छे मॉडल को अपनाने के निर्देश दिये हैं.
खाद्य मंत्री ने बताया कि योजनाओं के प्रचार प्रसार से आम लोगों को योजनाओं के प्रति जागरुक होंगे और योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. राज्य में जरूरतमंद सभी लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा. जिससे की जरूरतमंद लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो सके.
खाद्य मंत्री ने अधिकारियों से खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना से बेवजह नाम नहीं काटने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आय प्रमाण पत्र नहीं होने की एवज में नाम काटने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में विभाग जल्द ही सभी जिला कलेक्टर्स को एक सरकुर्लर जारी करेगा. उन्होंने कहा कि बेवजह शर्तें लगाकर नाम नहीं काटे जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जरूरतमंद लोगों के अधिक से अधिक नाम जोड़े जाएंगे और इसके लिए पोर्टल पर किये गये आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी. खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अधिकारियों को आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलगांना और हरियाणा राज्यों की उचित मूल्य की दुकानों का अध्ययन कर प्रदेश में अच्छे मॉडल को अपनाने के निर्देश दिये हैं.
खाद्य मंत्री ने बताया कि योजनाओं के प्रचार प्रसार से आम लोगों को योजनाओं के प्रति जागरुक होंगे और योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. राज्य में जरूरतमंद सभी लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा. जिससे की जरूरतमंद लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो सके.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा अनाज मांगने पर तत्काल गेहूं दिये जाने की व्यवस्था कायम की जाये.
मंत्री खाचरियावास ने राज्य में फोर्टिफाईड आटा दिये जाने पर भी विचार किये जाने की भी बात कही है. उन्होंने राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम में लम्बे समय से पड़ी चीनी का नीलामी के माध्यम से निस्तारण करने और बीकानेर में पडे़ केरोसीन का डिस्पोजल करने के भी निर्देश दिये हैं.
















