
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH हाल ही में ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं. भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस से उनका सीधा संबंध है. आपको बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं.

अक्षता, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. इंफोसिस में अक्षता मूर्ति बड़ी हिस्सेदारी शामिल है. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर हैं, जो टेक दिग्गज की कुल चुकता पूंजी का 1.07 प्रतिशत है. 16.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के घोषित अंतरिम लाभांश के अनुसार, उन्हें 64,27,92,084 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा.
अक्षता मूर्ति ने सुनक से 2009 में शादी की. उनके पास भारतीय नागरिकता है.10 नवंबर को होगा भुगतान मालूम हो कि इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में प्रति इक्विटी शेयर 16.50 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित करते हुए 10 नवंबर को इसके भुगतान तिथि बताई. जिन निवेशकों के पास 28 अक्टूबर तक इंफोसिस के शेयर हैं, वे प्रति शेयर 16.50 रुपये के भुगतान के लिए पात्र होंगे.
पिछले 5 साल में इंफोसिस के शेयर 225 पर्सेंट चढ़ गए हैं. कंपनी के शेयर 3 नवंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 463.33 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1509.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अब तक इंफोसिस के शेयरों ने 158000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 22 मार्च 1996 को सिर्फ 96 पैसे के स्तर पर थे. इस साल अब तक इंफोसिस के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट आई है.
















