प्रदेश में अभी 42 नए मरीजों के साथ ही कोरोना के आज 235 मामले आये सामने….कुल मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के करीब….55 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत…
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में अभी तक 235 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 9427 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा अब 55 पहुंच गया है। इससे पहले आज 380 कोरोना पॉजेटिव मरीज स्वस्थ्य होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।
जिलों की बात करें तो राजधानी रायपुर आज भी कोरोना का हाटस्पाट बना रहा। राजधानी में आज 98 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में भी कोरोना के 55 नये केस सामने आये हैं। बिलासपुर से 9, राजनांदगांव से 20, जांजगीर से 11, सरगुजा से 7, कोरिया से 5, रायगढ़ से 4, बलौदाबाजार से 4, कबीरधाम से 4, मुंगेली से 3, बस्तर से 2, कोंडागांव से 1, नारायणपुर से 1, महासमुंद से 3, बेमेतरा से 1 और बालोद से 3 मरीज मिले हैं