रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल के नाम से बोतल बंद पानी का खेल, रेल नीर स्टेशनों से गायब, कमिशन खोरी के चलते अन्य ब्रांड के पानी पर जोर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल की कमी की शिकायतें जहां आम हैं, वहीं आईआरसीसीटीसी का बोतल बंद पानी न मिलने से भी यात्री परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से जहा स्टेशनों पर रेल नीर ब्रांड के बोतल बंद पानी की आपूर्ति काफी कम हो गई है. स्टेशनों पर बोतल बंद पानी की भारी कमी को देखते हुए अन्य कुछ ब्रांड का बोतल बंद पानी बेचने की इजाजत कामर्शियल डिपार्टमेंट द्वारा लगातार दी जा रही है एक समय था स्टेशनों पर केवल और केवल आईआरसीटीसी के ब्रांड रेल नीर की ही सप्लाई होती थी पानी की बढ़ती मांग और कुछ तकनीकी समस्या के चलते आईआरसीटीसी की ओर से रेल नीर सप्लाई नहीं हो पा रहा है माना जा रहा है कि कमिशन खोरी के चलते अन्य ब्रांड के पानी पर जोर दिया जा रहा है l
अन्य ब्रांड के बोतल बंद पानी की सप्लाई के लिए निर्देश दिया गया है. इस बीच, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने कहा कि लोगों को अच्छे व शुद्ध पानी से मतलब है, परंतु प्रशासन कुछ निश्चित ब्रांड का पानी स्टेशनों पर बेचने को कहता है. यह समझ से बाहर है
ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर सादे पानी के प्याऊ भी बंद हैं. पहले सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टेशनों पर मुफ्त ठंडा पानी उपलब्ध कराने प्याऊ लगे थे, जो कि अधिकांश बंद हो गए. गैर किराया राजस्व योजना के तहत शुरू किए गए वाटर पॉइंट भी पूरी तरह बंद हो गए.