मध्य प्रदेश के सिवनी भाजपा विधायक का ऑडियो वायरल —– सात करोड़ खर्च कर विधायक बना हूं, घास छीलने के लिए नहीं.

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : सिवनी  ,मध्य प्रदेश के सिवनी भाजपा का ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. ये पहली बार नहीं है, जब किसी विधायक या मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आते रहे हैं. ताजा आडियो में बीजेपी के सिवनी जिला के केवलारी विधायक फोन पर बात करते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि विधायक बनने के लिये के लिये 7 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. घास छीलने के लिये विधायक नहीं बना हूं.बताया जा रहा है यह ऑडियो विधायक जी और एक पुलिस अधिकारी के बीच बातचीत का है. जो अब वायरल हो गया है. जिसमें सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा से भाजपा विधायक राकेश पाल बात करते हुए बताये जा रहे हैं. जिसमे माननीय कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि 7 करोड रुपए खर्च करके विधायक बना हूं. विधायक ने एक थाना प्रभारी को हटवाने के लिये पुलिस अधिकारी को फोन किया थाा. पुलिस के उच्च अधिकारी से बात करते हुए विधायक लखनादौन थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाने की बात कह रहे हैं. वह टीआई नवीन जैन पर गोकशी के मामले में संलिप्तता और जुआ सट्टा के धंधा में शामिल होने का आरोप भी लगा रहे हैं.

ये है ऑडियो क्लिप में

ऑडियो में विधायक ने जिला बीजेपी अध्यक्ष के बारे में भी बोला है. पुलिस अधिकारी को बताते हुए विधायक ने कहा कि नए अध्यक्ष को भी समझा दिया है, कि हम घास छीलने के लिए जनप्रतिधि नहीं बने हैं, सात करोड़ रुपए खर्च किये हैं, तब मैं केवलारी विधानसभा का विधायक बना हूं. अब मैं जो चाहूंगा मेरी विधानसभा में वही होगा, ज्यादा इंटरफेयर करोगे तो वीडी शर्मा और संगठन मंत्री को शिकायत कर दूंगा, साहब आपको नवीन को हटाना पड़ेगा. हालांकि पलपलइंडियाडॉटकॉम इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *