


पीसीसी बेड, कंक्रीट फौडेशन, भवन निर्माण, भवन का लेआउट और नीव स्तभ बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 09 मई 2025/भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् सभी आवासहीन परिवारों को पक्के मकान बनाकर देने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु श्री रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचाय श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में एस.बी.आई. आरसेटी जशपुर द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के तहत् विकास खण्ड बगीचा के ग्राम कुटमा में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण के तहत् प्रशिक्षणार्थियों को पीसीसी बेड, कंक्रीट फौडेशन, भवन निर्माण, माप सबंधी जानकारी, भवन का लेआउट करना, नीव स्तभ बनाना एवं विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जा रही है, ताकि सभी प्रशिक्षणार्थी राजमिस्त्री कार्याे में दक्षता हॉसिल कर सकें एवं भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास का लक्ष्य पूर्ण करने में सहभागी बन सकें साथ ही साथ सभी अपनी आजिविका में वृद्धि कर सकें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न खेलों के माध्यम से उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत हो सके ।
