
क्रेडा के माननीय अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी का पदभार ग्रहण एवं सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं का माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय अध्यक्ष, विधानसभा ने कुल राशि रू. 50 करोड़ का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन।
Raipur chhattisgarh VISHESH दिनांक 06.04.2025 को शासन द्वारा नियुक्त श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी का क्रेडा में पदभार ग्रहण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष जी के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, श्री धरमलाल कौशिक, विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, मंत्रीगणों से श्री रामविचार नेताम एवं श्री केदार कश्यप, विधायक में से श्री सुनील सोनी, श्री पुरन्दर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, श्री अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, श्री संपत अग्रवाल तथा विभिन्न निगम मंडल एवं आयोग के नवनियुक्त अध्यक्षगण उपस्थित रहें।


श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी के अध्यक्ष-क्रेडा के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपरांत सौर ऊर्जा संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन एवं सौर पैनल आधारित इलेक्ट्रीक रिक्शा व अन्य सौर ऊर्जा आधारित परियोजनाओं के कुल लागत राशि रू.50.00 करोड कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष जी के द्वारा किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी अपने उद्बोधन में राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा की विशेष भूमिका बताते हुए राज्य में हुई राशि रू. तीन लाख करोड से भी अधिक की गई निवेश की भी जानकारी लोगों को दी गई। राम नवंमी के इस पावन अवसर पर उन्होने श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी को बधाई व शुभकांमना देते हुए कहा की सौर ऊर्जा का क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। आने वाले समय इसी पर निर्भर है एवं छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा एक वरदान के रूप में प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री जी द्वारा डॉ. रोहित यादव, राजेश सिंह राणा एवं क्रेडा टीम को अनुभवी बताते हुए प्रशंसा किया गया तथा आने वाले समय में भी इसी तरह क्रेडा द्वारा बेहतरीन कार्य किये जाने हेतु आशा की गई।
इसी क्रम राज्य के विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह जी द्वारा क्रेडा के नवनियुक्त भूपेन्द्र सवन्नी जी को बधाई व शुभकांमना देते हुए वर्ष 2030 तक देश में 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने हेतु उम्मीद जताई है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री
श्री विष्णुदेव साय जी के पहल से किये गये निवेश जैसे की जल विद्युत, परमाणु ऊर्जा, सौर ऊर्जा इत्यादि के बारे में डॉ. रमन सिंह जी द्वारा जानकारी दी गई।

क्रेडा के नवनियुक्त माननीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार द्वारा दी गई दायित्व को श्रद्धा एवं निष्ठा पूर्वक क्रियान्वयन किये जाने हेतु आश्वत किया गया। उन्होने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने का सकल्प लिया।

सीईओ श्री राजेश सिंह राणा द्वारा बताया गया है कि सौर संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन क्रेडा द्वारा अनुसंधान एवं विकास के तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रीक रिक्शा हेतु विकसित किया गया है। बैटरी स्वैपिंग के मदद से ई-रिक्शा चालकों को कम समय में सस्ती शुल्क पर अपना डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज की हुई बैटरी से बदल सकते हैं। जिससे ई-रिक्शा चालक प्रतिदिन अधिक दूरी तय कर सकते हैं तथा इससे इनकी आमदनी भी बढ़ेगी। इसी तरह से सोलर पैनल आधारित ई-रिक्शा साधारण ई-रिक्शा के मुकाबले एक ऊर्जा दक्ष ई-रिक्शा के रूप में क्रेडा द्वारा विकसित किया गया है, जिससे रिक्शा चालक को बार-बार बैटरी चार्ज करने की समस्या से राहत मिलती है। साधारणतः रिक्शा चालक प्रतिदिन बैटरी चार्जिंग समस्या से अधिक दूरी तय नहीं कर पाते हैं। ई-रिक्शा में सौर पैनल स्थापित कर इस समस्या को क्रेडा द्वारा काफी हद तक दूर किया गया है, जिससे वर्तमान में ई-रिक्शा चालकों को कम समय में बैटरी चार्ज कर अधिक दूरी तय करते हैं एवं अधिक आमदनी भी करते हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सौर ऊर्जा से मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में क्रेडा द्वारा अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें आश्रम-छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों, ऊर्जा शिक्षा उद्यान में सौर संयत्रों की स्थापना, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु सौर संयंत्रों से सामुदायिक स्ट्रीट लाईट का संचालन, सोलर हाई मास्ट लाईट की स्थापना एवं सामुदायिक बायोगैस संयंत्रों की स्थापना जैसे कार्य सम्मिलित है।
इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि, विधायकगण एवं राज्य भर समस्त गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा किया गया।
