


Raipur chhattisgarh VISHESH अधिवक्ता संघ , रायपुर की सामान्य सभा एवं वार्षिक बैठक अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता एवं प्रबंध कार्यकारणी की उपस्थिति में. दिनांक 05/04/25 को आहूत की गई जिसमें सचिव अरुण कुमार मिश्रा ने सचिवीय प्रतिवेदन एवं संघ के आय व्यय का विवरण दिया और कोषाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने अधिवक्ता कल्याण योजना का आय व्यय विवरण दिया, जिसे आम सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
सभा में पूर्व अध्यक्ष श्री रामनारायण व्यास , श्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर,एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिवाकर सिन्हा, श्री मातामणि तिवारी, श्री दीपक दीवान, श्री भूपेंद्र जैन, श्री अजय जोशी, सुश्री उर्वशी अग्रवाल, सुश्री शमीम रहमान, श्री राकेश पुरी, श्री विनोद गुप्ता, श्री कबीर अहमद, श्री ताराचंद कोसले , श्री विराट वर्मा, श्री अमोल सुहाने, श्री आशीष वालेचा, श्री जतिंदर सिंह सेंसरी, श्री कुशवाहा आदि ने अपने अभिमत रखे। तथा प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष किशोर ताम्रकार, श्रीमती ऋतु बुंदेला , सह सचिव अपूर्व सेन, श्रीमती गायत्री साहू, पुस्तकालय प्रभारी भंजन जांगडे, क्रीड़ा एवं संस्कृति सचिव परसराम कश्यप तथा कार्यकारिणी सदस्यों में सागर पांडे, अंकित फुलझेले ,अजय बलानी, राजीव द्विवेदी, नवरतन यादव , शिव शंकर महिलांग उपस्थित रहे।
आम सभा में निम्नानुसार
प्रस्ताव पारित किये गये
क्र.1
अधिवक्ता वकालत नामा और मेमो, जो 100 है उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सदस्यों की राय से अधिवक्ता सदस्यता मासिक शुल्क ₹ 100/ किया गया जो दिनाँक 01/05/ 25 से लागू होगा ।
क्र 2.
अधिवक्ता कल्याण योजना के सदस्य की मृत्यु दावा राशि 100000/₹ से बढ़ाकर ₹ 150,000/ किया गया है ।
क्र 3.
अधिवक्ता कल्याण योजना में सदस्यता ग्रहण करने की उम्र को 50 से बढ़ा कर 60 वर्ष किया गया , लेकिन सेवानिवृत्ति पश्चात् संघ की सदस्यता ग्रहण करने वालों को कल्याण योजना का सदस्य नहीं बनाया जाएगा. तथा अधिवक्ता कल्याण योजना में सहयोग और उचित मार्गदर्शन के लिए 3 या 5 सदस्यों की समिति, प्रबंध कार्यकारणी द्वारा बनायी जाएगी ।
क्र 4.
अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल को लाने हेतु योजनाबद्ध आंदोलन किया जायेगा।
