



Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर 23 मार्च 25/कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के निर्देशन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 मार्च को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया गया।इसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल के महत्व के प्रति लोगो को जागरुक करना है। जल हमारे जीवन के लिए अनिवार्य घटक है, बिना इसके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वर्तमान हालात में विश्व के अनेक हिस्से ऐसे है जहां पानी की कमी है। बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि, जलवायु में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण साफ पेयजल की समस्या लगातार बढ़ते जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1993 में सर्वप्रथम इस दिवस को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया। तब से हर साल इसे नए थीम के साथ मनाया जाता है,जिसमें जल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित की जाती है।
विश्व जल दिवस के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार ने बताया कि हम सभी को मिलकर जल बचाने का प्रयास करना चाहिए। रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी छोटी आदतें को सम्मिलित कर हम पानी की बर्बादी को रोक सकते है जैसे नल को खुला नहीं छोड़ना, वर्षा जल का संचयन करना, पानी के स्रोत के आसपास गंदगी नहीं फैलाना आदि। जल संरक्षण और संचयन आज विश्व की सबसे बड़ी आवश्यकता है और ऐसे में हम सभी का सम्मिलित प्रयास अति आवश्यक है।

विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व जल संरक्षण हेतु जल शपथ लिया गया। जल शपथ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, स्व सहायता समूह की दीदियां, ग्रामीण जन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।