
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH श्रीलंका में जारी उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. श्रीलंका के डेली मिरर ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सुबह मालदीव के लिए रवाना हुए थे लेकिन दोपहर बाद वे सिंगापुर चले गए.इससे पहले खबर आई थी कि गोटाबाया राजपक्षे अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव रवाना हो गए.

13 जुलाई को उन्हें अधिकारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा देना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल चार लोग सेना के एयरक्राफ्ट एंटोनोव-32 से रवाना हुए. इसमें राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी और बॉडीगार्ड शामिल हैं. ये सब मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पड़ोसी देश मालदीव के लिए रवाना हुए. ये सब राजधानी माले पहुंच गए हैं.
















