अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि रूस-यूक्रेन जंग ख़त्म करने के लिए एक बैठक से कुछ हासिल नहीं हो सकेगा.

Read Time:2 Minute, 14 Second

Raipur chhattisgarh VISHESH रूस-यूक्रेन जंग रोकने के लिए सऊदी अरब में रूसी अधिकारियों के साथ अमेरिकी अधिकारियों से होने वाली मुलाक़ात से पहले उन्होंने कहा कि “एक बैठक से युद्ध ख़त्म नहीं होगा.”

उन्होंने कहा कि इसके लिए अब तक औपचारिक प्रक्रिया बनाने की शुरुआत नहीं की गई है लेकिन इसके लिए यूक्रेन, रूस और अन्य संबंधित पक्षों के साथ चर्चा की जाएगी.

उन्होंने कहा, “फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फ़ोन पर बात की है, और दोनों पक्षों ने युद्ध ख़त्म करने की इच्छा जताई है. मुझे उम्मीद है कि इसके बाद और भी बैठकें होंगी ताकि ये पता चले कि बातचीत की पूरी प्रक्रिया क्या रहेगी.”

इस बीच व्हाइट हाउस के मध्य-पूर्व प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़ ने इस बात की पुष्टि की है कि वह रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत से पहले रविवार को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे.

उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज भी इसमें शामिल रहेंगे. विटकॉफ़ ने इसराइल-हमास युद्धविराम को लेकर हुई बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं कीएव में मौजूद बीबीसी के यूक्रेन संवाददाता जेम्स वाटरहाउस ने कहा है कि यूक्रेनी सरकार में एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने बताया है कि यूक्रेन को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा है कि यूक्रेन बातचीत में शामिल होने के लिए अपने प्रतिनिधि नहीं भेज रहा है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %