समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से सरकार पर तंज कसते कहा, दोनों सरकार (राज्य और केंद्र) को मिलकर परिवारों को 50-50 लाख का मुआवज़ा देना चाहिए

Read Time:1 Minute, 22 Second

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन शनिवार रात को मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से सरकार पर तंज कसा है.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि कुंभ भगदड़, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ या कहीं भी भगदड़ में श्रद्धालुओं की हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देना चाहिए.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा जो लोग कहते हैं कि हम विश्वगुरु बनाने जा रहे हैं, क्या उसकी यही परिभाषा है कि प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे ग़रीब लोगों की जान चली जाए.”

उन्होंने सरकार से मांग की, “जिन लोगों की जान गई है, चाहे वह महाकुंभ के भगदड़ में गई हो या दूसरे कारण से गई हो, दोनों सरकार (राज्य और केंद्र) को मिलकर उनके परिवारों को 50-50 लाख का मुआवज़ा देना चाहिए.”

अखिलेश ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी वाले इतने ज्ञानी हैं कि वह जो कह देते हैं उन्हें साबित करते हैं. 144 साल की जो गिनती है वह हमें समझ नहीं आ रही है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %