स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खौली में भव्य वार्षिकोत्सव और आनंद मेला संपन्न

Read Time:1 Minute, 56 Second

Raipur chhattisgarh VISHESH आरंग/मंदिर हसौद/रायपुर-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खौली में आयोजित वार्षिकोत्सव और आनंद मेले में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और आरंग विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षा परक प्रस्तुतियां दीं और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता को मंच पर जीवंत किया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने विभिन्न रोचक और रचनात्मक इंट्राल (स्टॉल) भी लगाए, जिनमें शिक्षा, कला और स्थानीय संस्कृति से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि श्री गुरु खुशवंत साहेब ने बच्चों के उत्साह और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं। यह हमारी आने वाली पीढ़ी को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, विद्यालय परिवार, स्थानीय गणमान्य नागरिक, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %