आरंग विधानसभा को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 4.35 करोड़ की सौगात

Read Time:2 Minute, 8 Second

Raipur chhattisgarh VISHESH आरंग विधानसभा क्षेत्र को नव वर्ष पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के माध्यम से 4.35 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सौगात क्षेत्र के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के अथक प्रयासों का परिणाम है।

गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा, “आपने मुझे विधायक के रूप में चुना है, यह पद और यह राशि आपकी है। मेरा प्रयास हमेशा क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने का रहेगा।”

इस निधि से आरंग में कई बड़े कार्य होंगे:

करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से नए स्कूल भवन का निर्माण, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे।
03 महतारी सदन का निर्माण, जो महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
गुरु खुशवंत साहेब ने यह भी कहा कि इन विकास कार्यों से आरंग क्षेत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के स्तर पर सुधार होगा। यह प्राधिकरण की एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए यह वादा किया कि क्षेत्र के हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनके प्रयास अनवरत जारी रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %