विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का सम्मान

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर सरस्वती शिक्षा संस्थान विद्या भारती छत्तीसगढ़ द्वारा पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के प्रेक्षागृह में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया इसमें भारतीय भाषाएं और उनकी एकात्मता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, अध्यक्ष प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला जी कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर तथा डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना जी चिंतक एवं विचारक के करकमलों से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर को गरिमामय मंच से सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए विवेक सक्सेना सचिव सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, वरिष्ठ व्यंगकार एवं साहित्यकार गिरीश पंकज, डॉ.चितरंजन कर, डॉ. रामेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ कवि मीर अली मीर, शशांक शर्मा, मोहन राव पवार, श्रीमती शताब्दी पांडे, गिरधार सागर ने डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को बधाइयां दी।
इस अवसर पर लोकरंजनी लोककला मंच के कलाकार डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर, रोहित साहू, संध्या पड़ोती, कलावती रामटेके, ज्योति बंजारे, सती धिवर, रंजना ध्रुव, तारिणी यादव, अनिल पारकर, मन्नु लाल वर्मा, राकेश, दुर्गेश यादव, जास्मी साहू, वैष्णवी मानिकपुरी, हर्षिका टंडन, हरिका नेताम, निकिता पटेल, करुणा साहू द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत नृत्य की बहुत ही खूबसूरती के साथ एक से बढ़कर एक मनोहारी प्रस्तुति दी गई जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न उत्सव, खेलकूद,तीज त्योहार, पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल का दर्शन सुंदर भाव भंगिमा के साथ कराया उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

भवदीय
डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर
संचालक लोकरंजनी लोककला सांस्कृतिक समिति, रायपुर छत्तीसगढ़
मोबाइल 9229112203

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *