छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस की प्रतियोगिताओं में 750 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
इन्वायरोथॉन में राजकुमार कॉलेज एवं पोस्टर प्रतियोगिता में आर.डी. तिवारी स्कूल, रायपुर प्रथम
कॉलेज वर्ग में सीपेट एवं शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य महा विद्यालय, महासमुंद प्रथम
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस की प्रतियोगिताओं में 750 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
Raipur chhattisgarh VISHESH अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में जलवायु परिवर्तन के कारण और निदान थीम के साथ पोस्टर एवं Trash to Treasure की थीम पर आधारित इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम स्थान 12 वर्ष से 17 वर्ष में श्री सौम्य बोटकावार, आर.डी. तिवारी स्कूल, रायपुर, 18 वर्ष से 22 वर्ष में श्री रितिक पहरिया, शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य महा.वि. महासमुंद व दिव्यांव वर्ग में श्री पुनाराम निषाद, शा. दिव्यांग महाविद्यालय, माना, रायपुर।
इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता आयु वर्ग कक्षा 12वीं तक मंे प्रथम स्थान कु. अद्रिजा कुमारी एण्ड ग्रुप, राज कुमार कॉलेज, स्नातक में प्रथम स्थान श्री नोमेश कुमार एण्ड ग्रुप, सी.आई.पी.ई.टी, आयु वर्ग स्नातकोत्तर में कु. पूनम सिंह एण्ड गु्रप, डी.पी. विप्र महाविद्यालय, बिलासपुर ने प्राप्त किया।